Good News: Increased DA and DR by 3%||खुशखबरी : बढ़ी DA और डीआर में 3% का इजाफा
7th Pay Commission Update: The government has increased the DA and DR of the employees by 3%. The government has announced to give 30 percent arrears to the employees under the 7th Pay Commission. There is good news for government employees. The government has once again increased the DA and DR of the employees by 3%. This increase has come into effect from 1 July 2021.
3% hike in DA and DR
Actually, the central government has already reduced the DA of its employees to 31%. In this sequence, the Odisha State Government has also increased the DA and DR of the employees. Odisha employees are also getting the benefit of 31% DA and DR like central employees.
Odisha Chief Minister Naveen Patnaik has increased the dearness allowance of employees and pensioners of the state by 3%. According to the information given by the Chief Minister's Office, about 7.5 lakh employees and pensioners of the state are getting benefits from this decision.
This is how to surrender another PAN card
The process of surrendering PAN is easy. There is a common form for this which you have to fill.
For this, you go to the Income Tax website.
Now click on the link 'Request For New PAN Card Or/ And Changes Or Correction in PAN Data'.
Download the form now.
Now after filling the form, go to any NSDL office and submit it.
While surrendering the second PAN card, submit the same along with the form.
You can also do this online.
Let us tell you that two different PAN cards coming in the name of the same person at the same address fall in this category. If you also have two PAN cards, then one has to be surrendered.
7th Pay Commission Update: सरकार ने कर्मचारियों के डीए और डीआर में 3% का इजाफा किया है. सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को 30 प्रतिशत का एरियर देने का ऐलान किया है. सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने एक बार फिर कर्मचारियों के डीए और डीआर में 3% की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू हो गई है.
डीए और डीआर में 3% की बढ़ोतरी
दरअसल, केंद्र सरकार ने पहले ही अपने कर्मचारियों के डीए को 31% कर दिया है. इसी क्रम में ओडिशा राज्य सरकार ने भी कर्मचारियों के डीए और डीआर में इजाफा कर दिया है. ओडिशा के कर्मचारियों को भी केंद्रीय कर्मचारियों की तरह 31% डीए और डीआर का लाभ मिलने लगा है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी कर दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस फैसले से राज्य के करीब 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिल रहा है.
ऐसे करें दूसरा पैन कार्ड सरेंडर
– PAN सरेंडर करने की प्रक्रिया आसान है. इसके लिए कॉमन फॉर्म है जिसे आपको भरना होगा.
– इसके लिए आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं.
– अब ‘Request For New PAN Card Or/ And Changes Or Correction in PAN Data’ लिंक पर क्लिक करें.
– अब फॉर्म डाउनलोड कर लें.
– अब इसके बाद फॉर्म भरकर किसी भी NSDL दफ्तर में जाकर इसे जमा कर दें.
– दूसरा PAN कार्ड सरेंडर करते समय फॉर्म के साथ उसे भी जमा करें.
– ऐसा आप ऑनलाइन भी कर सकते है.
आपको बता दें कि एक ही पते पर एक ही व्यक्ति के नाम आए दो अलग-अलग पैन कार्ड इस श्रेणी में आते हैं. अगर आपके पास भी दो पैन कार्ड हैं तो एक को सरेंडर करना होगा.